जयपुर: 12 से 14 की उम्र के बच्चो के लिए राजस्थान में बुधवार से कोरोना की वैक्सीन लगनी श़ुरू होगी। हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन कॉर्बेवैक्स के दो टीके हर बच्चे को लगाए जाएंगे। 0.5ML की एक डोज और दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी। राजस्थान में इस एज ग्रुप के 30 लाख से ज्यादा बच्चे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन 30 लाख डोज की खेप प्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार को पहुंचा दी है।
हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने बताया कि इस बार बच्चों के लिए कट ऑफ डेट न रखकर 12 साल की उम्र निर्धारित की है। यानी 2010 में जिस बच्चे का जन्म हुआ है और वह टीका लगवाने वाली डेट के दिन 12 साल की आयु पूरी करेगा, उसे ही टीका लगाया जाएगा। वर्तमान में 14 साल से बड़े और 18 साल तक के बच्चों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। बच्चों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वही रहेगी जो वर्तमान में अन्य लाभार्थियों के लिए जारी है। ऑनलाइन के अलावा ऑनस्पॉट भी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।