श्री मित्र भारत समाज संस्थान के बैनर तले अनाथ कन्या की शादी संपन्न

श्री मित्र भारत समाज संस्थान के बैनर तले अनाथ कन्या की शादी संपन्न

जयपुर। श्री मित्र भारत समाज संस्थान के बैनर तले आज संस्थान के मुख्य प्रकल्प अनाथ कन्याओं की शादी का कार्यक्रम सीकर रोड स्तिथि रामेश्वर रिसोर्ट में पूर्ण हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि जीवन की सार्थकता स्वयं से हटकर दूसरों के लिए सोचना भी है। यह संदेश अगर फलों से लदे वृक्ष और फूलों से लटकती डालियां दे सकती हैं, तो फिर इंसान क्यों नहीं दे सकता है। श्री मित्र भारत समाज संस्थान का ये अनुकरणीय कार्य पिछले 24 वर्षों से संचालित हो रहा है तथा हज़ारों कन्याओं के पिता संस्थान के संस्थापक भगवत कटारा बनकर एक मानवता की मिशाल कायम की है।

संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार हर्ष ने कहा कि संस्थान का कार्य शिक्षा,स्वास्थय व समाज के वंचितों का हाथ पकड़कर उनको साथ देना है। संस्थापक भगवत कटारा जी ने बताया कि आज 3803 वी शादी मेहमदपुर किरावली जिला आगरा की अजय बाड़ी जिला धौलपुर के साथ सुसम्पन हुई। इस अवसर पर पूर्व जिला एवम सत्र न्यायाधीश केदारलाल गुप्ता, भगवानदास अग्रवाल, संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ओपी कटारिया, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल, प्रदेश महामंत्री अजय पारीक, जिला महामंत्री सुशील शर्मा पीरनगर का आतिथ्य मिला।

श्री मित्र भारत समाज संस्थान के बैनर तले अनाथ कन्या की शादी संपन्न

संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक मूलचंद सैनी व माया सैनी ने माता-पिता बनकर कन्यादान किया। विशेष भूमिका में जयपुर जिला महिला इकाई के सदस्यों ने बरातियों व अतिथियों का स्वागत किया। संस्थान की अध्यक्ष संतोष गुप्ता, महामंत्री मीना यादव, रिंकी गुप्ता, उषा शर्मा, पलक, योगिता, अल्का अग्रवाल भावना कटारा आदि ने व्यवस्था का जिम्मा लिया।इस अवसर पर जयपुर शहर अध्यक्ष नवीन तायल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *