जयपुर : शहर में विद्याधर नगर इलाके में परशुराम सर्किल के पास बाइक सवार बदमाश गुरुवार को ई-रिक्शा में सवार ज्वैलर को हथियार दिखाकर सोना-चांदी के आभूषणों से भरी अटैची छीन कर भाग निकले। बैग में लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण बताए जा रहे है। लेकिन लूट के शिकार हुए ज्वैलर ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में इनका हवाला नहीं दिया है। वारदात के बाद व्यापारी ने घर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
विद्याधर नगर पुलिस के अनुसार वारदात सेन्ट्रल स्पाइन स्थित श्रीनाथ टावर निवासी महेन्द्र कुमार अग्रवाल के साथ हुई। वह 26 अक्टूबर को जेवर बेचने के लिए बीकानेर गए थे। लेकिन पार्टी ने सोना लेने से मना कर दिया। इसलिए रात को वापस बस में बैठकर जयपुर रवाना हो गया। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे अलका सिनेमा के पास उतरकर ई-रिक्शा से घर जा रहा था।
इस दौरान परशुराम सर्किल के पास बाइक सवार तीन बदमाश आए। जिन्होंने आते ही हथियार जैसे कुछ दिखाया और ज्वैलर को धमकाकर सोना-चांदी के आभूषण से भरी अटैची व एक बैग छीन लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर व थानाप्रभारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर बदमाशों की तलाश के लिए भेजा है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी। इसमें सामने आया कि वारदात के बाद बदमाश शास्त्री नगर की तरफ भागे थे।