आयुष भारद्वाज युवा कांग्रेस के प्रदेश संगठन महासचिव

State organization general secretary of Ayush Bhardwaj Youth Congress

जयपुर : युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अनुमति से हुआ विस्तार, प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा ने नामों पर लगी मोहर। पहली बार संगठन महासचिव का पद हुआ सृजित, आयुष भारद्वाज बने युवा कांग्रेस के पहले संगठन महासचिव। प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा ने 3 उपाध्यक्ष और 16 महासचिव, 18 सचिव सहित कुल 75 पदाधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी किए।

प्रदेश प्रभारी द्वारा डॉ. पलक वर्मा ने गुरुवार को नियुक्ति आदेश जारी किया। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा ने बताया कि उपाध्यक्ष के पद पर अरुण व्यास (बीकानेर), अशोक कुल्हाड़िया (हनुमानगढ़) एवं अरबाब खान (झालावाड़) को पदोन्नत किया गया है।

ये है 16 महासचिव

महासचिव के पद पर महीन खान (उदयपुर), रामदत्त मीना (बूंदी), देवेन्द्र बिस्सा (बीकानेर शहर), कृपाल मीना (करौली), नितेश यादव (अजमेर ग्रामीण), कुलदीप पंड्या (बांसवाड़ा), दुष्यंत राज सिंह, गुरविंदर सिंह, पूजा वर्मा (जयपुर), सुखबीर सिंह सिद्धू (हनुमानगढ़), सियाराम गुर्जर (जयपुर ग्रामीण), मुकेश भार्गव (राजसमंद), महिमा चौधरी (सीकर), प्रेम प्रताप मालवीय (बांसवाड़ा) एवं विनीत पाल सिंह (भरतपुर) को नियुक्त किया गया है।

ये है 18 सचिव

सचिव के पद पर डॉ. अनिरेष (करौली), रामनिवास गोदारा (नागौर), परमिंदर सिहाग (चुरू), हर्षिता राठौड़ (जोधपुर), महेंद्र लाम्बा, प्रदीप गुर्जर, नरेंद्र प्रताप (जयपुर ग्रामीण), नवीन कछावा (अजमेर शहर), रणवीर सिंह (दौसा), संजय मेघवाल (हनुमानगढ़), संतोष अहीर (चित्तौड़गढ़), शेखर सक्सेना (धौलपुर), सोहित मीणा (कोटा), शिवप्रकाश गुर्जर (अजमेर ग्रामीण), सोनू शर्मा (बारां), वैभव उपाध्याय (उदयपुर), विष्णु खटाणा (करौली), युवराज वशिष्ठ (जयपुर) को नियुक्त किया गया है। इसी के साथ ही 36 प्रदेश संयुक्त सचिवों की भी नियुक्ति की गई है। महिला शासक्तीकरण पर जोर देते हुए युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा ने सूची में महिलाओं को प्रमुखता से स्थान दिया है।

Pdf Link :- Rajasthan Yuva Congress List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *