जयपुर। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता , शिक्षा विभाग व एजुकेट गर्ल्स के संयुक्त प्रयास रंग ला रहे हैं। समर कैम्प “स्पंदन 2023” का शुभारंभ राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय हुआ।
मुख्य अतिथि पार्षद भूपेंद्र मीणा, विशिष्ट अतिथि उप निदेशक शिक्षा विभाग जयपुर संभाग विष्णु दत्त गुप्ता, सहायक निदेशक शंकर लाल गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (संयुक्त निदेशक कार्यालय,जयपुर) नारायण प्रसाद मिश्रा, समाज सेवी नेमिचन्द मीणा, कादिर भाई व एजुकेट गर्ल्स के स्टेट लीड WEP सुनील शेखर शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर बालिकाओं ने कविता पाठ, योग प्रदर्शन, की रंगारंग प्रस्तुति दी। उप निदेशक विष्णु प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ग्रीष्मकाल में शीतलता का अहसास कराता है स्पंदन। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपने भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।
कैम्प प्रभारी इंदुबाला जैन ने बताया कि सरकार व एजुकेट गर्ल्स के प्रयासों से स्पंदन समर कैम्प में नृत्य, आर्ट व क्राफ्ट, डिजिटल लिट्रेसी कंप्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, आधारभूत हिंदी , गणित, योग, पुस्तकालय आदि विषयों पर प्रशिक्षण किया जा रहा है।
जिसमें बच्चों को क्रिएटिव अवसर प्राप्त हो रहे हैं। प्रधानाचार्य कैलाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विद्यालय का स्टाफ व एसडीएमसी सदस्यों सहित एजुकेट गर्ल्स के SME भावना मिश्र, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज ज्ञान प्रकाश शर्मा , ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर राजीव रॉय उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इस प्रकार के शिविर जयपुर के 7 विद्यालयो में संचालित हो रहे हैं। जिनमे 4000 बच्चे भाग ले रहे हैं। इन शिविरों में सरकारी विद्यालयों के अतिरिक्त आसपास के प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शामिल हैं। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता व एजुकेट गर्ल्स के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क संचालित किए जा रहे हैं।