जयपुर। श्रीमन नारायण प्रन्यास मंडल की ओर से सोमवार को को गौ वत्स द्वादशी पर विद्याधर नगर की जगदंबा कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की गई।
प्रन्यास के अध्यक्ष पंडित तरुण भारती ने बताया कि दिवंगत आचार्य महंत पुरुषोत्तम भारती के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर वितरित कर अल्पाहार कराया गया। इस मौके पर डॉक्टर दीपिका शर्मा, ज्योति शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।