जयपुर : नगर निगम जयपुर हेरिटेज के वार्ड 45 में पार्षद धीरज शर्मा की ओर से पार्षद निवास पर आज समस्त सफाई मित्रों का दीपावली सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अभिनंदन स्वरूप कर्मचारियों को साफा, शॉल, मिठाई के साथ माला पहनाकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सभी सफाईमित्रों का अभिनंदन करते हुए कोरोनकाल में उनके विशेष योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर सुशील पब्लिक स्कूल के संचालक सी एन शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, सुषमा सोबती, उषा शर्मा, हरिनारायण मेहरा, रानी सैनी, सविता शर्मा, मदन यादव, दिलीप विश्वास, गौरी शंकर मेहरा, सुरेश शर्मा, गोपाल यादव, शंकर यादव, मोनू मौर्य, चेतन यादव, राज आचार्य, रमाकांत पांडेय, अजीत सिंह, अशोक गुप्ता, शुभम वर्मा, विनय आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 32 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। अंत मे पार्षद धीरज शर्मा ने सभी कर्मचारियों का क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था हेतु विशेष आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।