राजस्थान की सबसे बड़ी अष्टधातु निर्मित बाबासाहेब की प्रतिमा का सचिन पायलट करेंगे अनावरण

जयपुर : संविधान निर्माता व प्रणेता बाबासाहेब डा. भीमराव अंबेडकर की आदमकद अष्टधातु की प्रतिमा का शीघ्र ही अनावरण होगा। यह अष्टधातु की राजस्थान की सबसे विशाल प्रतिमा चाकसू कस्बे के मुख्य चौराहे अम्बेडकर सर्किल, कोटखावदा मोड़ पर स्थित है।

चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के समस्त पदाधिकारियों,व जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट को समिति ने उनके राजकीय आवास पर पहुंंच कर आमंत्रित किया है।

राजस्थान की सबसे बड़ी अष्टधातु निर्मित बाबासाहेब की प्रतिमा का सचिन पायलट करेंगे अनावरणइस अवसर पर पायलट ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कर चाकसू क्षेत्र से आये हुए समिति एवं क्षेत्र के लोगो को भरोसा दिलवाया कि वे सदैव चाकसू की जनता के निकट रहेंगे, जब-जब चाकसू के लोग याद करेंगे वे उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति अनावरण समारोह में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे और यह एक भव्य आयोजन होगा। इसके लिये हमारे लोकप्रिय नेता सचिन पायलट से समय लेने आये है। पायलट सहाब ने मूर्ति अनावरण समारोह में शामिल होने की सहमति प्रदान कर दी है। मूर्ति आनवरण समारोह में प्रदेश के अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया जायेगा।

राजस्थान की सबसे बड़ी अष्टधातु निर्मित बाबासाहेब की प्रतिमा का सचिन पायलट करेंगे अनावरणइस अवसर पर समिति अध्यक्ष जुगलकिशोर बौद्ध, कोषाध्यक्ष अभिषेक सांंवरिया, नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश बैरवा, कृषि उपज मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, पार्षद सन्नी नेनीवाल, पार्षद विक्रम सांवरिया, लादूराम वर्मा, घनशयाम बौद्ध, सरपंच रमेश मीणा सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *