राजस्थान पैरामेडिकल काउंसलिंग में अव्यवस्थाओं की भरमार,आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रार के नाम सौंपा ज्ञापन

जयपुर: राजस्थान पैरामेडिकल स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अमित जांगिड़ ने बताया कि पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार अनिल पालिवाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जांगिड़ ने बताया कि राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए करीब 10 माह पूर्व फॉर्म भरवाए गए। उसके बाद में जुलाई के महीने में काउंसलिंग कराई और आज तक अभ्यर्थियों को इतना समय निकल जाने के बाद भी कॉलेज एलॉटमेंट लेटर जारी नहीं किए हैं, जिसके कारण छात्र – छात्राएं अत्यंत मानसिक रूप से प्रताड़ित है।

एसोसिएशन के राजकुमार कुंद्रा ने बताया कि पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा मैंने संवर्ग की परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम आज 4 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जारी नहीं किये है। जिसके कारण छात्र भविष्य को लेकर अत्यंत मानसिक रूप से पीड़ित हैं क्योंकि कोविड की वजह से पहले से ही सभी संवर्ग कोर्स देरी से चल रहे हैं। ऐसे में काउंसिल की मनमानी से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है.. छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी है कि अगर अति शीघ्र परीक्षा परिणाम और कॉलेज अलॉटमेंट जारी नहीं किए गए तो मजबूर होकर छात्र आंदोलन की राह पकड़ेंगे।इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी ललित शर्मा, संजय जांगिड़ ,हिमांशु लाटा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *