जयपुर: प्रदेश के तीन शहरों में शनिवार से रिलायंस जियो की 5जी सर्विस मिलने लगेगी। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में कंपनी 5जी सेवा शुरू करने जा रही है। 5जी सर्विस का कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकार्पण करेंगे।
बता दें कि रिलायंस ने 22 अक्टूबर को राजसमंद के नाथद्वारा से 5जी सेवा की शुरुआत की थी। उसी समय कंपनी ने नए साल से राजस्थान के प्रमुख शहरों में शुरू करने का घोषणा की थी। कंपनी का दावा है कि 5G से उपभोक्ताओं को 1000 MBPS तक की स्पीड मिलेगी। इससे कोई भी उपभोक्ता 4 जीबी तक की फाइल डाउनलोड या अपलोड केवल 5 सेकेंड मे कर सकेगा। पिछले दिनों जब टेलीकॉम विभाग के अधिकारियों ने कंपनी की साइट्स का जायजा लिया, तब उन्हें वहां 1658 MBPS तक की अधिकतम मिली थी।