अलवर में दोबारा होगी REET: ढीकवाड़ा केंद्र के 600 अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका; शिक्षा मंत्री डोटासरा ने किया ऐलान

जयपुर : अलवर में ट्रैफिक की वजह से कमला देवी महाविद्यालय केंद्र पर REET का पेपर देरी से पहुंचा था। इसकी वजह से वहां के अभ्यर्थियों ने पहली पारी की परीक्षा देने से इनकार कर दिया था। अब शिक्षा विभाग जिला नोडल एजेंसी की मदद से अलवर के ढीकवाड़ा केंद्र पर फिर से परीक्षा का आयोजन करेगा। इसमें कमला देवी महाविद्यालय केंद्र के लगभग 600 अभ्यर्थी फिर से परीक्षा देंगे।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को बताया कि अलवर में हाईवे पर ट्रैफिक की वजह से पेपर समय पर नहीं पहुंच पाया था। वहां मौजूद अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने से मना कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने अतिरिक्त समय देने की बात भी कही। फिर भी अभ्यर्थी नहीं माने। जिला नोडल अधिकारी की देखरेख में अलवर में अगले 3 सप्ताह में फिर से REET का आयोजन किया जाएगा। सरकारी लापरवाही की वजह से पेपर नहीं देने वाले लगभग 600 छात्र फिर से परीक्षा दे सकेंगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजस्थान में REET सिर्फ एक परीक्षा नहीं बल्कि उत्सव बन गया था। देशभर के 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। ऐसे में REET को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई है। ऐसे में सरकार अब लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। ताकि दोषियों को सजा मिल सके और बेईमानों के गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *