RBSE 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

राजस्थान

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी एग्जाम का रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी कर दिया गया। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम घोषित किया। इस साल 10वीं का कुल रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा। पिछले साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे और बोर्ड का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। 10वीं बोर्ड में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.38 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.62 है।

इस साल 10वीं परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 92 हजार 524 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। इनमें से 10 लाख 59 हजार 272 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। कुल 8 लाख 77 हजार 848 स्टूडेंट्स पास हुए। रिजल्ट्स बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। बता दे कि, राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं आट्‌र्स, साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट्स पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *