जयपुर: राजस्थान निवासी अनुजा शक्तावत और यश भगेरिया सहित देश के चार युवा मेडिकल छात्रों ने इंटरनेशनल मेडिकल स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस में भाग लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता मेडिसिकोन-23 द्वितीय उपविजेता पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भारत व विश्व के अनेक देशों के मेडिकल संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
मेडिसिकोन-23 में वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली से मेडिलेक्चुअल्स एकेडेमिक क्विज में भाग लिया। यश भगेरिया को उनके बेसिक सर्जिकल स्किल्स कार्यशाला में कौशल के लिए प्रशंसा पत्र और मेडिसिकोन स्कॉलर का खिताब और अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स की सदस्यता भी मिली है। गौरतलब है कि राजस्थान निवासी अनुजा शक्तावत और यश भगेरिया एम्स रायपुर के एमबीबीएस 2019 बेच के मेडिकल के विद्यार्थी है।
एम्स रायपुर के दल में क्विज में एमबीबीएस अध्ययनरत चार विद्यार्थियों अनुजा शक्तावत, यश भगेरिया, आदित्य सिंह और मधुर बजाज के दल ने हिस्सा लिया। इनमें से एम्स रायपुर के दो छात्र अनुजा शक्तावत और यश भगेरिया राजस्थान निवासी है।