जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी वोल्वो बस का 1 नवम्बर,2022 से प्रतियात्री किराया 750रू, यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये 900 रू प्रतियात्री से कम कर 750 (सभी अधिभार शुल्क एवं कर सहित) निर्धारित किया गया है। जयपुर-दिल्ली मार्ग पर 01 नवम्बर, 2022 को समय 00.00 बजें से यह किराया लागू होगा।