रेलवे में निकली ट्रेन मैनेजर के पदों पर भर्तियां

जयपुर: भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने गुड्स ट्रेन मैनेजर के 147 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 84 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 21 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 10 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार 25 अप्रैल तक रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrchubli.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है।

आयु सीमा
इन गुड्स ट्रेन मैनेजर पदों के लिए 18 से 42 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों में ओबीसी के लिए 18 से 45 वर्ष और एससी-एसटी के लिए 18 से 47 वर्ष अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस
रेलवे में 147 पदों पर निकली गुड्स ट्रेन मैनेजर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन के बाद उम्मीदवार को हर महीने मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार और उसके परिवार को रेलवे में सफर में रियायत मिलेगी।

Full Notification PDF: Download 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *