जयपुर: राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन जयपुर से सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली कैंट के लिए रवाना की गई। इस दौरान ट्रेन 110Km की स्पीड से दौड़ी। साथ ही ट्रेन में यात्रियों को खाने के साथ-साथ आइसक्रीम भी सर्व की गई। ‘
पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान की धरती को आज पहले वंदे भारत ट्रेन मिली। दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत ट्रेन से जयपुर दिल्ली आना जाना आसान हो जाएगा। ये ट्रेन राजस्थान में टूरिज्म को और बढ़ाएगी। बीते दो महीनों में ये छठी वंदे भारत ट्रेन है। जिसे हरी झंडी दिखाई है।
वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए विभिन्न स्टेशनों पर जुटी भीड़
राजस्थान के लोगो ने वंदे भारत ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों पर स्वागत किया। स्टेशन पर हाथों में तिरंगा लेकर स्कूल के बच्चों ने ट्रेन का स्वागत किया। ट्रेन के स्टाफ को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
अजमेर से दिल्ली कैंट हफ्ते में चलेगी 6 दिन
उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियो ने बताया की 13 अप्रैल से गाड़ी 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी। बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव (गुरुग्राम) में ठहराव दिया गया है। जयपुर में 5 मिनट, अजमेर-गुड़गांव में दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
यह ट्रेन अजमेर से चलकर जयपुर सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट रुकने के बाद 7.55 बजे रवाना होकर अलवर 9.35 बजे पहुंचेगी। यहां 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 9.37 बजे यहां से चलकर गुड़गांव (गुरुग्राम) 11.15 बजे पहुंचेगी। यहां भी 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 11.17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी। दोनों रूट की ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। बुधवार को नहीं चलेगी।