जयपुर: राजस्थान यूटीबी कार्मिक संघ के बैनर तले एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के सुनील चौधरी और देशराज ने बताया कि यूटीबी पर कार्यरत कार्मिकों को एनएचएम के अनुसार मानदेय दिया जाता है और भर्ती की जाती है। उसके बावजूद भी आज तक यूटीबी का कोई कैडर नहीं बनाया।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि अति शीघ्र कैडर बनाकर संविदा रूल्स 2022 में शामिल किया जाए। आगामी 3 फरवरी 2023 को विधानसभा सत्र में विधानसभा का घेराव किया जाएगा और संपूर्ण राजस्थान में कार्य बहिष्कार की घोषणा भी यूटीबी कार्मिकों ने की इस मौके पर यूटीबी कार्मिक ज्योति चौधरी, सुरेश कुमार डाबरिया, देशराज आदि मौजूद रहे।