जयपुर: राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव संदीप यादव के नेतृत्व में आज राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ शशिकांत शर्मा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न नर्सेज संगठनों ने शुभकामना एवं बधाई दी।
राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार द्वारा छात्र हित एवं कर्मचारियों में जो निर्णय लिए हैं वह अत्यंत सराहनीय है इसी के तहत आज रजिस्ट्रार महोदय का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के संयोजक अभिषेक शर्मा राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के अध्यक्ष पवन मीणा, जितेंद्र कटारा, कमलेश गुर्जर, राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।