जयपुर। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर में राज्यवापी आंदोलन चल रहा है जिसके तहत नर्सेज पिछले 11दिनों से धरने पर है राज्य सरकार द्वारा मांगो पर संज्ञान नही लेने के कारण अब नर्सेज द्वारा 1 अगस्त से दो घंटे की काउंटर स्ट्राइक की जाएगी जिसमे एमरजेंसी को छोड़कर नर्सेज दो घंटे काउंटर स्ट्राइक में शामिल होंगे।
राज.नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के अभिषेक शर्मा ने बताया की केंद्र के समान वेतन, वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू, मेडिकल कॉलेज में प्लेसमेंट एजेंसियों से कार्यरत नर्सेज का वेतनवृद्धि सहित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर संघर्षरत नर्सेज की मांगो पर जल्द सरकार द्वारा संज्ञान नही लिया गया तो कार्य बहिष्कार के बाद नर्सेज 23 अगस्त को जयपुर मुख्यालय पर महारैली कर विरोध दर्ज कराएंगे।
संघर्ष समिति के संयोजक प्यारेलाल चौधरी, नरेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राणा, भूदेव धाकड़, रमेश सैनी, पुरषोत्तम कुम्भज, कैलाश शर्मा, पवन मीना, अनेश सैनी, महिपाल सामोता, मालती शर्मा, देवेंद्र पंत, सोमसिंह मीणा, जितेंद्र कटारा, मनोज मीना, गौरव यादव, रोबिन शर्मा, दिनेश महावर, पंकज सैन, विशाल भारद्वाज सहित नर्सेज प्रतिनिधियों ने आमजन से ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के तहत दिन रात आमजन हितार्थ सेवा करने वाले नर्सिंगकर्मियो का विरोध प्रदर्शन के दौरान समर्थन करने अपील की है।