जयपुर। राजस्थान संयुक्त नर्सेज संघर्ष समिति की ओर से एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संलग्न सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ट्रॉमा सेंटर में नर्सेज को पीले चावल बाट कर 1 जुलाई 2023 को 2 घंटे की गेट मीटिंग में सम्मिलित होने का न्योता दिया गया।
समिति संयोजक सोमसिंह मीणा एवम मनोज दुब्बी ने बताया की नर्सेज संवर्ग की वेतन भत्तों विसंगति, कैडर रिव्यू, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, उच्च शिक्षा भत्ता ,ड्रेस कोड परिवर्तन, इत्यादि लंबित 11 सूत्री मांगों को लेकर सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में 1 जुलाई 2023 को रात 10 बजे से 2 बजे तक विरोध दर्ज कर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
समिति जयपुर के संयोजक मनोज दूब्बी, सोमसिंह मीणा ,महिपाल सामोता, अनेश सैनी, समोल कुमारी, आशीष भारद्वाज, जितेंद्र कटारा ने पीले चावल बांटकर आमंत्रित किया।