जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा एवं राजस्थान संविदा एएनएम यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीतू चौधरी ने बताया कि एएनएम भर्ती प्रक्रिया में पदों की वृद्धि की मांग एवं संविदा (एनआरएचएम/एनएचएम/पीपीपी/यूटीवी) कार्यरत कर्मचारियों का कैंडर बनाकर प्राथमिकता की मांग को लेकर स्वास्थ्य भवन घेराव की चेतावनी दी है।
एसोसिएशन की बीणा मीना एवं पायल चौधरी ने बताया कि सरकार से बार-बार निवेदन के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार से हम ने मांग की है कि या तो संविदा कर्मचारियों को पदों में वृद्धि के साथ-साथ प्राथमिकता दी जाए या फिर भर्ती प्रक्रिया लिखित माध्यम के बजाय मेरिट और बोनस अंक के आधार पर की जानी चाहिए। लेकिन सरकार से निवेदन के बावजूद भी सरकार मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसकी वजह से मजबूरन होकर एएनएम नर्सेज कर्मियों को यह कदम उठाना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी।