जयपुर: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल द्वारा यात्रियों की समस्या को बारीकी से जानने के लिए आज एक्सप्रेस बस में यात्रा की। एमडी डिडेल द्वारा साधारण यात्री के रूप में जयपुर-भरतपुर मार्ग पर यात्रा कर समस्याओं की बारीकी से जानकारी ली।
जिससे यात्रियों की समस्या का समाधान करने का प्लान बनाकर समयबद्ध तरीक़े से लागू किया जाकर आम यात्री को सुलभता एवं सुगमता के साथ यात्रा करवायी जा सके। डिडेल ने मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक कर रोडवेज़ की कार्यशैली की जानकारी ली इसके बाद यात्रियों की समस्या बारीकी से जानने का निर्णय लिया और आज बिना परिचय दिए यात्रा की।