जयपुर की डायपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

जयपुर की डायपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

जयपुर: एक डायपर फैक्ट्री में में शुक्रवार रात को भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 11 घंटे बाद भी अभी तक आग बुझी नहीं है। डायपर फैक्ट्री में रखे कॉटन के माल से बार-बार आग बड़क रही है। फैक्ट्री के आसपास में रहने वाले लोग दहशत में है। आमेर, घाटगेट, विश्वकर्मा एरिया से 30 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़िया रातभर आग बुझाने में लगी रही। डायपर फैक्ट्री के बाहर रातभर से पुलिस अधिकारी, फायर ब्रिगेड़ के कर्मचारी मौके पर ही मौजूद है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है।

डायपर फैक्ट्री जयसिंहपुरा खोर इलाके की है जिसमे शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई। पास में रहने वाले लोगों ने धुएं का गुबार देखा तो फैक्ट्री की तरफ पहुंचे। फैक्ट्री में आग देखते ही देखते पूरी तरह से भभकने लग गई। फैक्ट्री की आग की लपटे दूर तक दिखाई देने लगी थी। आमेर एसीपी सौरभ तिवाड़ी, जयसिंहपुरा खोर से सीआई सत्यपाल यादव, ब्रह्मपुरी से प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री के आसपास घनी आबादी है। इससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को फैक्ट्री तक पहुंचने और आग बुझाने में परेशानी हो रही थी। आबादी का इलाका होने के कारण फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के मकानों में आग फैलने का डर बना हुआ था। पुलिस अधिकारी लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह देते रहे। फैक्ट्री के पास किसी को जाने नही दिया जा रहा था।

फैक्ट्री की आग बुझाने के लिए आसपास के लोग भी मदद करने लगे। लोगो ने पानी के टैंकर मंगवा कर आग को बुझाने का प्रयास किया। अब तक 30 से ज्यादा फायर ब्रिगेड़ की गाड़िया बुझाने के लिए पहुंच चुकी है। फिर भी आग पूरी तरह से बुझी नहीं है। फैक्ट्री पूरी तरह से जल कर राख हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *