जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदो पर होने वाली भर्ती में संविदा पर (एनआरएचएम ,एनएचएम ,पीपीपी यूटीबी ) कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भर्ती को मेरिट प्लस बोनस अंक के आधार पर सरकार से जो मांग की है उस पर सरकार ने हमारे साथ वादाखिलाफी की है।
राजस्थान संविदा एएनएम यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीतू चौधरी ने बताया कि मेरिट प्लस बोनस अंक के आधार पर भर्ती की मांग एवं पदों में वृद्धि की मांग को लेकर 10 नवंबर से संपूर्ण राजस्थान में संविदा पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हैं एवं राजधानी जयपुर में आमरण अनशन की घोषणा करते हैं क्योंकि सरकार से कई बार अपील की जाने के बाद भी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जिसके कारण अत्यंत मानसिक रूप से प्रताड़ित है एसोसिएशन की बिना मीना, पायल चौधरी, शालू सिंह, प्रियंका कुमारी, सुमन, रेखा रावत, रुकमा बिश्नोई ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।