नेट-थियेट पर हंसी-हंसी में उजागर हुई टाइपिंग मिस्टेक

नेट-थियेट पर हंसी-हंसी में उजागर हुई टाइपिंग मिस्टेक

जयपुर। नेट-थियेट के मंच पर आयाम संस्था की ओर से आधुनिक युग के हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार चिरंजीत द्वारा लिखित एवं जानमाने रंगकर्मी संदीप लेले के निर्देशन मे हास्य नाटक टाइपिंग मिस्टेक सशक्त मंचन किया गया।

नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि इस नाटक के केंद्र में एक दंपति है जिनके मध्य एक विज्ञापन की टाइपिंग मिस्टेक के चलते बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी पैदा हो जाती है। किस तरह यह टाइपिंग मिस्टेक उन दोनों के रिश्ते के लिए और घर की शांति के लिए उथल पुथल मचा देने वाली सिद्ध होती है, यही इस नाटक का ताना-बाना है। युवा निर्देशक लेले ने नेट-थियेट के मंच पर कई बार अपने नाटकों प्रस्तुति दे चुकें है।

नाटक में अदिति जैन, प्रकाश दायमा, रितु शुक्ला और संदीप लेले ने अपने दमदार अभिनय के माध्यम से कथा के पात्रो को जिवंतता प्रदान कर राजस्थान के इस प्रथम आभासी रंगमंच पर सराहना पायी। नाटक में संगीत प्रभाव कुणाल का था तथा प्रकाश संचालन मनोज स्वामी ने किया और मंच संचालन आर0 डी0 अग्रवाल का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *