जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि 11 जून को नर्सिंग और फार्मासिस्ट भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि है। लेकिन अभी भी सैकड़ों अभ्यार्थियों के अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बने है और कई अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्र में भारी गलतियां है जो अभी तक सही नहीं हो पाई है जिसके कारण अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह सकते हैं।
अभ्यार्थियों ने आज मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री से अपील की है कि आवेदन की अंतिम तिथि मैं 7 दिन का समय और बढ़ाया जाए। जिससे समस्त अभ्यर्थियों को मौका शामिल होने का मौका मिल सके और जितने भी जिलों में अनुभव प्रमाण पत्र में जो लापरवाही की जा रही है और बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।