जयपुर। ब्रह्मपुरी स्थित राजस्थान शिक्षा महाविद्यालय में शनिवार को लहरिया महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हाऊजी, म्यूजिकल चेयर, रैंप-वाक, अन्ताक्षरी, गायन और नृत्य आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने कौशलों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम संयोजिका संयुक्त सचिव डॉ. कविता शास्त्री एवं उप-संयोजक सीमा पारीक एवं किन्जा खान ने बताया कि लहरिया महोत्सव बहुत सफल रहा तथा महाविद्यालय की छात्राओं के अतिरिक्त समाज के विभिन्न वर्गों से भी महिलाओं ने इस महोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विख्यात एंकर गर्व धींगरा ने मंच संचालन के माध्यम से समा बाँध दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात चिकित्सक डॉ. प्रतिमा पोद्दार एवं निदेशक मधु शास्त्री रहीं। निर्णायक मंडल में पूर्व मिसेज राजस्थान प्रतिभा, कोरिओग्राफर लवीना जांगिड, प्रख्यात तबला वादक अनिल प्रकाश शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की प्रस्तुति के आधार पर विजेता एवं उप-विजेताओं की घोषणा की। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए। प्राचार्य डॉ ओम महला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।