आशियाना वृंदा गार्डन सोसायटी में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

वृंदा गार्डन

जयपुर : आशियाना वृंदा गार्डन सोसायटी जगतपुरा में सोसाइटी के तत्वाधान में कृष्ण जन्माष्टमी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सोसायटी निवासी आयोजन सफल बनाने में हिस्सा बने। इसमें सबसे पहले दहीहंडी का आयोजन किया गया। आयोजन की संयोजक रोमा ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव के लिए सोसाइटी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दही हांडी कार्यक्रम के लिए 3 दिन पहले से पूर्व अभ्यास भी किया गया जिसे कार्यक्रम सफल बनाया जा सके। सह संयोजक श्याम ने प्रशिक्षित बच्चों के माध्यम से कराटे का प्रदर्शन भी किया।

कार्यक्रम में सभी सोसायटीवासियो ने पारंपरिक वेशभूषा में भजन संध्या का लुत्फ़ लिया। जिसमें सोसाइटी के 50 से अधिक लोगों ने आयु वर्ग के अनुसार पारंपरिक प्रस्तुति दी। विशेष रूप से 3 माह का सबसे छोटा बच्चा श्रीकृष्ण बना यह बहुत उत्साहवर्धक पल था। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण की पोशाक पहनकर गाना गाकर, पियानो बजा कर, नृत्य प्रस्तुति, सामूहिक भजन प्रस्तुति कर शाम को सुरीली शाम में बदल दिया। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वृंदा गार्डन के अध्यक्ष सुनीति शर्मा, सचिव मनीष सरदाना और एडवोकेट आशीष गौतम एवं समस्त आरडब्ल्यूए द्वारा संयोजक टीम मे शिप्रा, निधि, आस्था, अर्चना, रोमा का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और समस्त वृंदा वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *