जयपुर: जेएसजी रॉयल संगिनी द्वारा राजस्थान दिवस पर सभी संगिनी बहनों को जीटी सेंट्रल मॉल इनॉक्स में राजामौली निर्देशित मूवी RRR दिखाई गई। ग्रुप की प्रेसिडेंट आशा खरेड़ ने बताया कि इस ब्लॉकबस्टर मूवी को 60 लेडीज और 15 बच्चो ने देखी। ग्रुप की फाउंडर प्रेसिडेंट संगीता हरकावत ने बताया की मूवी के बाद सभी मेंबर्स ने जीटी मॉल स्थित रेस्टोरेंट में जायकेदार हाई-टी का लुफ्त उठाया।
इस प्रोग्राम में ग्रुप की वाईस प्रेसिडेंट अमिता मेड़तवाल, सेक्रेटरी जुली कोठारी, जॉइंट सेक्रेटरी राजुल कोठेचा, ट्रेजरर योगिता संचेती ने भी शिरकत की।