जयपुर: श्री श्याम रसोई चैरिटेबल ट्रस्ट ने श्याम बाबा का झूला उत्सव गांधी पथ पर बड़े धूमधाम से मनाया। संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रचारक कुमार गिरिराज शरण ने बताया कि झूला महोत्सव में सेठ जी का भव्य श्रृंगार किया गया। झूले में बिराजे प्रभु श्याम को रंग बिरंगी लाइट से आकर्षक बनाया गया कि ऐसा लग रहा था कि साक्षात श्याम प्रभु हमें दर्शन दे रहे हैं। श्याम बाबा की छप्पन भोग की झांकी सजाई गई l भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह बार-बार श्याम बाबा के जयकारे कर रहा था।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक श्री श्री 1008 बालमुकुंद आचार्य महाराज के सानिध्य में झूला उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में जयपुर के सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक चंद्रशेखर लहरी, उमा लहरी, रजनी राजस्थानी, गोपाल सेन, राजेश गोयल, मनोज सेन, मनोज पारीक, मनोज शर्मा, महेश परमार पूजा सैनी दीपिका बलोचा और गिरिराज शरण ने श्याम प्रभु के गीत और झूला गाकर भगवान श्याम प्रभु को रिझाया।