रात को बाइक से घर जा रहे ज्वैलर्स से 20 लाख के गहने-रुपए लूटे

जयपुर : सर्राफा बाजार से घर लौटकर जा रहे दो ज्वैलर्स से मारपीट कर बदमाशों ने 20 लाख के गहने व रुपए लूट लिए। दोनों ज्वैलर्स को कार सवार तीनों बदमाशों ने रोककर मारपीट की। एक युवक ने ज्वैलर्स के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। फिर तीनों कार लेकर फरार हो गए। दोनों ज्वैलर्स ने झोटवाड़ा थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तीनों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

सर्राफा व्यापारी असलम ने बताया कि वह मंगलवार देर रात को साथी ज्वैलर के साथ बाइक पर घर लौट कर जा रहे थे। उनके पास गहनों की पेमेंट आई थी। उन्होंने गहने व रुपए बैग में रखे हुए थे। जोशी मार्ग पर एक स्विफ्ट कार अचानक से तेज गति में बाइक के आगे आकर रूकी। कार से तीन युवक उतर कर आए। आते ही मारपीट करने लग गए। बाइक से खींच कर सड़क पर पटक दिया। लात-घूसों से दोनों को मारने लगे। तभी एक युवक ने उसके हाथ से रुपयों व ज्वैलरी से भरा बैग छीन लिया। असलम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो दो युवकों ने खींच कर मारने लगे। तीनों युवक भाग कर गाड़ी में जाकर बैठ गए। फिर तीनों कार लेकर भाग गए।

असलम ने बताया कि वह काफी घबरा गया था। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर लूट की वारदात की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी आ पहुंची। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई। बदमाशों का कुछ पता नहीं लग सका। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ज्वैलर से भी किसी से अनबन या विवाद होने की बात का पता लगा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *