जयपुर: राजस्थान यूटीबी कार्मिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि यूटीबी पर कार्यरत कार्मिकों की सेवा अवधि में वृद्धि की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के ऋतुराज राव एवं भूपेश शर्मा ने बताया कि आज राजस्थान के ग्रामीण स्तर तक हजारों की संख्या में यूटीबी पर नर्सेज एवं पैरामेडिकल कर्मी कार्य कर रहे हैं जिनकी गत वर्ष सरकार ने सेवा अवधि बढ़ाकर 31 मार्च 2023 की थी। आज कई जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके कारण कार्मिक अत्यंत मानसिक रूप से प्रताड़ित है।
एसोसिएशन के अभिषेक पालीवाल ने बताया कि आज प्रदेश भर मे हजारो की संख्या में नर्सेज एवं पैरामेडिकल कर्मियों के पद रिक्त हैं उसके बावजूद भी आज सरकार इस तरह का फैसला ले रही है। जिससे कार्मिकों का भविष्य अंधकारमय हो गया है उन्होंने सरकार से अपील की है कि अतिशीघ्र सेवा अवधि में वृद्धि की जाए नहीं तो संपूर्ण राजस्थान में यूटीबी कार्मिक आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।