जयपुर: राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय अलवर में कार्यरत नर्सिंग शिक्षक सुगन चंद मेहरा द्वारा अध्ययनरत नर्सिंग छात्रा पर दबाव डालकर शारीरिक शोषण के मामले में आज मुख्यमंत्री के नाम शिक्षक की बर्खास्तगी एवं उचित कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के संरक्षक गिरीश शर्मा एवं प्रदेश महासचिव संदीप यादव ने बताया कि शिक्षक द्वारा छात्रा पर दबाव बनाकर कई वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया गया। आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपील की है कि अतिशीघ्र आरोपी को बर्खास्त किया जाए एवं उचित कार्यवाही की जाए। जिससे नर्सेज छात्र-छात्राओं में भय का माहौल ना रहे और छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने चेतावनी दी है की अति शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरन होकर राजस्थान में नर्सिंग महाविद्यालय में आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।