जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा ने बुधवार को विधान सभा में कहा कि डूंगरपुर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 24 हजार 72 पट्टे जारी किये गये है। मीणा ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, जिले की मुख्य सड़क आदि को देखते हुए कई जमीनों पर पट्टे नहीं दिए जाते हैं।
इससे पहले श्री मीणा ने विधायक गोपीचंद मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि डूंगरपुर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान में 24 हजार 72 पट्टे जारी किये गये। उन्होंने जारी पट्टों का तहसीलवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि अभियान में प्रशासनिक कार्यालयों के निर्माण किये जाने हेतु 2.89 हैक्टैयर जमीन आवंटित की गई। उन्होंने आवंटित जमीन का विभागवार एवं तहसीलवार विवरण सदन के पटल पर रखा।