जयपुर: UPSC टॉपर टीना डाबी फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उन्होंने नए लाइफ पार्टनर के रूप में राजस्थान के ही आईएएस प्रदीप गवंडे को चुना है। वर्ष 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी अब 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवंडे से शादी करने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली टीना डाबी ने अपने नए लाइफ पार्टनर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। टीना डाबी राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी है। वही वर्तमान में प्रदीप गवंडे निदेशक पुरातत्व विभाग के पद पर कार्यरत हैं।
सोशल मीडिया पर लिखा- ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’
IAS टीना डॉबी ने सोशल मीडिया पर प्रदीप गवंडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’। इसके बाद उनके शादी करने की चर्चाएं शुरू हो गईं। बताया जा रहा है कि डाबी और गवंडे अप्रैल में शादी करने वाले हैं। वे जयपुर के एक होटल में 22 अप्रैल को रिसेप्शन भी देंगे।
दरअसल आईएएस टीना डाबी की शादी इस लिए भी खासा चर्चाओं में है कि क्योंकि टीना डाबी 2015 की टॉपर हैं और उन्होंने पहली शादी 2015 के सेकेंड टॉपर अतहर खान से साल 2018 में पूरे रीतिरिवाज के साथ शादी रचाई थी। लेकिन यह शादी दो साल से ज्यादा नहीं चल सकी और उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।
14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
साल 2015 में जब IAS में टॉप किया था तब से टीना डाबी सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद उनका सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग मोटिवेशनल पोस्ट शेयर के बाद उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या 1.4 मिलियन पहुंच गई। टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है।
कौन हैं प्रदीप
प्रदीप गवंडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ। वह चूरू कलेक्टर रह चुके हैं। वहीं प्रदीप ने यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS भी किया है। वर्तमान में प्रदीप का गवंडे निदेशक पुरातत्व विभाग के पद पर कार्यरत हैं। सूत्रों की मानें तो टीना डाबी अब आईएएस प्रदीप गवंडे के साथ विवाह रचाने जा रही हैं। दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के निजी होटल में सात फेरे लेने वाले हैं।
अतहर आमिर से की थी पहली शादी
अखिल भारतीय सेवा टॉप करने वाली टीना डाबी उसी साल के सेकेंड टॉपर रहे। अतहर आमिर के साथ ट्रेनिंग के दौरान दिल दे बैठी थी। कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी। डाबी की उस वक्त की शादी भी खासा चर्चाओं में रही थी। हालांकि, टीना और अतहर ने नवंबर 2020 में जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था, जिसके बाद अगस्त 2021 में कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर दिया था।