डेगाना में टंगस्टन खनन के पुनः शुरू होने की जगी आस

hanuman beniwal 1 e1639575515485

दिल्ली/जयपुर। लोक सभा मे बुधवार को आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले के डेगाना में पुनः टंगस्टन खनन शुरू करने की प्रक्रिया को पुनः शुरू की मांग उठाई। इस बारे में बेनीवाल के तारांकित सवाल के जवाब में केंद्रीय खान,कोयला एवम संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि डेगाना के पास स्थित रेवंत पहाड़ी व उसके आस पास पिछले कार्यो के सकारात्मक परिणाम के आधार पर जीएसआई द्वारा 2017-18 के दौरान टंगस्टन व सम्बन्धित खनिजीकरण में लिए गवेषण किया गया व 1.36 मीट्रिक टन (टंगस्टन ग्रेड 0.07% ) का टोही संसाधन सिद्ध किया गया है। जिसके निष्कर्ष के क्रम में कार्य सत्र 2019-21 के दौरान जीएसआई ने टँगस्टन ,लिथियम व सम्बन्ध खनिजिकरण का नतीलम्ब विस्तार व गहराई विस्तार सिद्ध करने के लिए रेवंत पहाड़ी डेगाना में टंगस्टन व लिथियम के लिए जी-2 चरण का गवेषण कार्यक्रम आरम्भ किया है। टंगस्टन का खनन शुरू करने की कोई भी योजना गवेषण कार्यक्रम की रिपोर्ट के प्राप्त होने के बाद शुरू की जाएगी । गौरतलब है कि यहां पुनः खनन शुरू करने की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल लोक सभा मे भी मुद्दा उठा चुके है तथा विधायक रहते हुए भी उन्होंने इसके लिए प्रयास किये। सांसद ने कहा कि इस मामले को लेकर वो जल्द ही केंद्रीय खनन मंत्री से भी मिलेंगे ।

अजय मिश्रा को हटाने की मांग

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर से लोक सभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके कहा कि जब लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने जांच में स्पष्ट कर दिया कि सोची समझी साजिश के तहत किसानों को रोंदा गया। ऐसे में अजय मिश्रा का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद पर बैठे रहना किस भी दृष्टि से सही नही है। सांसद ने कहा कि भारत सरकार को या तो उन्हें तत्काल पद से हटाना चाहिए अन्यथा स्वयं अजय मिश्रा को पद से त्याग पत्र देने की आवश्यकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *