कोटपुतली। विप्र फाउंडेशन कोटपूतली के द्वारा प्रागपुरा के विवेक कुमार शर्मा पुत्र इन्द्रेश शर्मा का ग्राम विकास अधिकारी व पावटा के विष्णु मुदगल पुत्र राजेंद्र का ग्राम विकास अधिकारी में चयन होने पर सम्मान किया गया। विप्र फाउंडेशन कोटपूतली के पदाधिकारीयों द्वारा चयनित के घर जाकर साफा, माला व मिठाई खिला कर सम्मान किया गया।
इस दौरान विप्र फाउंडेशन के कोटपूतली जिला अध्यक्ष समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र के सभी युवाओं का हौसला बुलंद होता है सभी को प्रेरणा मिलती है साथ ही चयन होने वाले को ईमानदारी के साथ कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई जाती है। इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा (अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन कोटपूतली ),ज्योति शर्मा ( महिला अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन कोटपूतली ), राजकुमार (विप्र फाउंडेशन प्रवक्ता कोटपूतली ),मोहन गौड़ (विप्र फाउंडेशन प्रवक्ता कोटपूतली ), सुशील भारद्वाज (विप्र फाउंडेशन सदस्य) कमलेश, राजेश, इन्द्रेश, अनुराग,सत्यप्रकाश, सौरभ, मंजू, कुलदीप,ललित, दीपक, चेतन, विनेश शर्मा, विकास शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।