जयपुर। सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर की ओर से बाल निवास गार्डन, सोडाला में होली मिलन समारोह और श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए सारस्वत ब्राह्मण समाज के महामंत्री सुरेश सारस्वत ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में समाज के सैंकड़ों पुरुष, महिला, युवा और बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुन्दरकाण्ड से हुआ। सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी शामिल हुए। उन्होंने परिंडे लगाकर समाज के परिंडे अभियान की शुरुआत की। तत्पश्चात श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्याम बाबा के भजन,छप्पन भोग की झांकी, 1100 दीपक की महाआरती हुई। भजन संध्या में खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की।
समारोह में सारस्वत ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा , महामंत्री सुरेश सारस्वत, कमलेश सारस्वत, ललिता शुक्ला, गणपत सारस्वत, धर्मेंद्र पाल ओझा, युवा मंडल अध्यक्ष नीलकमल शुक्ला, महामंत्री कमल शर्मा , महिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा महामंत्री सुनीता उपाध्याय, और प्रशांत गोस्वामी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वालों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया।