जयपुर। कलेक्टर परिसर स्थित एकल खिड़की में लोकमित्र व्वयस्था जो पिछले कई वर्ष चल रही थी उसको अचानक बंद करके ज़िला प्रशासन ने आम जनता को परेशान कर दिया है। आम जनता जो कलेक्टर परिसर अपने मूल निवास जातिप्रमाण पत्र व अन्य कार्य कराने आती है। पिछले 32 दिन से इसके बंद होने से परेशान है उनको अपना काम कराने के लिये बाहर लोकमित्र के टेकेदारों के पास जाना पड़ रहा हैं। रिपोर्ट करवाने के लिए वापस कलक्टर ऑफिस में एसडीएम तहसीलदार पटवारी के पास आना पड़ता है जिससे जनता पर दोहरी मार पड़ रही है इससे अधिवक्ता समाज़ और आम जनता परेशान है।
डिस्ट्रिक्ट बार जयपुर के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि एकल खिड़की के लोकमित्र को वापस खुलवाने की माँग को लेकर आज वकीलों ने एडीएम प्रथम दिनेश शर्मा से माँग की है इसको तुरंत खुलवाई जाए इस मामले में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से माँग की जाती है की एकल खिड़की लोक मित्र प्रणाली वापस चालू की जाय अन्यथा आम जाता के साथ आंदोलन किया जाएगा और चुनावी साल में आमजनता की परेशानी ज़्यादा नहीं बढ़ाई जाये।