जयपुर: नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने सद्भावना परिवार द्वारा आयोजित घूमर 2022 का पोस्टर विमोचन किया। समारोह में पार्षद जय वशिष्ठ, सद्भावना परिवार की चेयरपर्सन शिवकांता पांडे, चमन विजय, शेफाली जैन,सुनीता यादव, चित्रिशा ढीगरा,वंशिका सिंघल, ट्री स्कूल की प्रिंसिपल सरिता शर्मा मौजूद रहे। महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने 28 मई को होने वाले 5100 महिलाओ के सामूहिक घूमर सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।