जयपुर। राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि जीएनएम तृतीय वर्ष की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने के लिए राजस्थान नर्सिंग कॉउंसिल के रजिस्ट्रार शशिकान्त शर्मा को ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने तुरंत नर्सिंग छात्रों के हितों में फैंसला लेते परीक्षा तिथि 12 अक्टूबर से बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दी ।
परीक्षा तिथि को बढ़ाने की मांग इसलिए की गयी थी, क्योंकि जीएनएम 2nd yr की पुनर्मूल्यांकन की अंकतालिका राजस्थान के समस्त नर्सिंग कॉलेजो में नही पहुँच पाई थी जिससे कई नर्सिंग छात्र फॉर्म को भरने में असमंजस की स्तिथि में थे ।