स्वतंत्रता दिवस पर गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा:ट्रांसफरों में छूट एक माह तक बढ़ाई, अब 15 सितंबर तक होंगे ट्रांसफर

राजस्थान में RPS अफसरों के तबादले,सुमन चौधरी होंगी जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी नॉर्थ

जयपुर : राज्य में अब सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर 15 सितंबर तक हो सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने ट्रांसफरों पर प्रतिबंध में छूट को एक माह आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इससे पहले 14 अगस्त को ही ट्रांसफरों पर प्रतिबंध लग जाना था। ऐसे में शनिवार देर रात तक कई विभागों में ट्रांसफर सूचियां जारी होती रहीं। पंचायत चुनाव वाले जिलों में भी तबादले हुए है।

इन जिलों में आचार संहिता के हटने के बाद ही कार्य मुक्त होने और नया पद ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले 14 अगस्त तक माना जा रहा था कि आगामी दो दिनों तक बैकडेट में ट्रांसफर आर्डर की सूचियां जारी होंगी। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ट्रांसफरों में प्रतिबंध में छूट को एक माह बढ़ाने का निर्णय कर राजकीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दे दी है।

CM Press Note Transfer 15 08 2021 page 001 e1629016298326

आपको बता दें कि पहले प्रशासनिक सुधार विभाग ने 13 जुलाई को आदेश जारी कर 14 जुलाई से 14 अगस्त के बीच सभी विभागों की वेबसाइट के जरिए स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रावधान किया गया था। इस प्रतिबंध के हटने से सात लाख कर्मचारियों को फायदा मिलना था। आवेदन करने के लिए व्यक्तिगत रूप से किसी भी कार्मिक को उपस्थित नहीं होने और नाहीं संबंधित विभाग किसी भी कागजी आवेदन पत्र पर विचार की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया था। अब एक माह की समयावधि और बढ़ गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *