डॉ. गोपाल शर्मा को गौत्तम ऋषि सम्मान

डॉ. गोपाल शर्मा को गौत्तम ऋषि सम्मान

जयपुर। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट जयपुर की ओर से ऋषि पंचमी पर बुधवार को सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित शुक्र संप्रदाय की आचार्य पीठ सरस निकुंज में सप्त ऋषियों की पूजा-अर्चना और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गोपाल शर्मा को गौत्तम ऋषि सम्मान प्रदान किया गया। शुक्र संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट जयपुर के धर्माचार्य विजय शंकर पांडेय, सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया, शिक्षाविद डॉ. ताराशंकर शर्मा, गीता गायत्री मंदिर के पं. राजकुमार चतुर्वेदी, डॉ तारा शंकर शर्मा, पंचांगकर्ता पं. आदित्य मोहन शर्मा, मेहंदीपुर बालाजी के शिक्षा सचिव सुदीप तिवारी ने डॉ. शर्मा का शॉल, साफा, माला, श्रीफल और यज्ञोपवीत भेंट कर सम्मानित किया। डॉ प्रशांत शर्मा की अगुवाई में विद्वानों ने सस्वर मंत्रोच्चार किया।

सत्य के अन्वेशक थे ऋषि: शर्मा

इस मौके पर डॉ. शर्मा ने कहा कि भारत वस्तुत: ऋषि-मुनियों का ही देश है। हमारे ऋषि सत्य और विज्ञान के अन्वेषक थे। उन्होंने हजारों साल पहले ही पृथ्वी, सूर्य, चंद्रमा सहित अंतरिक्ष की वर्तमान स्थिति तक का उल्लेख कर दिया था। हमारे ऋषि सत्य के साधक के साथ शिक्षक, चिकित्सक, वैज्ञानिक भी थे। उनका पूरा जीवन मानव मात्र की सेवा में बीता। ऋषि पंचमी पर ऋषियों का पूजन कर हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम भी अपने समय और साधन का एक अंश समाज की सेवा में लगाएं।इससे पूर्व शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महराज ने सप्त ऋषियों का पूजन कर तर्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *