जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूटीवी पर कार्यरत समस्त नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ की सेवा अवधि बढ़ाई जिसके तहत नर्सेज और पैरामेडिकल कर्मचारियों में अत्यंत उत्साह का माहौल है।
विगत 10 दिन से लगातार यूटीवी पर कार्यरत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर राजधानी में प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके तहत मांग पूरी होने पर आज कर्मचारियों ने अपना आंदोलन समाप्ति की घोषणा की और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का आभार व्यक्त किया।