जयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने “चिंता मत कीजिए मैं राजस्थान से बाहर कहीं नहीं जा रहा” कहकर पायलट को महामंत्री बना दूसरे प्रदेश का पूरी तरह प्रभार सौंपने की चल रही सारी अटकलों पर विराम लगा दिया।
पायलट ने उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्द ही अच्छे परिणाम सामने आने की बात कही है। इन्हीं बातों ही बातों में उन्होंने राजस्थान में रहने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि 2023 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार के गठन के लिए हमें जो कुछ भी करना पड़ेगा, वो करेंगे। इससे पहले भी पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी, वो निभाई है। पायलट ने कहा कि आगे भी जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वो पूरे मन से करेंगे।
पायलट ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो मेरी भूमिका तय करेंगे, मैं उसे निभाऊंगा। इससे पहले भी मैं बंगाल, केरल, बिहार और असम में जाता रहा हूं। पायलट के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में भी उनकी राजस्थान से बाहर जाने के कयासों पर एक बार फिर चर्चा छिड़ गई है।