कांग्रेस विधायक भरतसिंह बोले- CM साहब, आपकी पोती की तो सुनो जिन्होंने प्रकृति का मुद्दा उठाया

कांग्रेस विधायक भरतसिंह बोले- CM साब, आपकी पोती की तो सुनो जिन्होंने प्रकृति का मुद्दा उठाया

जयपुर : पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने बाल संसद में उनकी पोती (काश्विनी) के बयान का हवाला देते हुए सीएम को फिर एक पत्र लिखा है जिसमे खा गया है कि आप मेरी बात को नजरअंदाज कर सकते हो, लेकिन आपकी पोती काश्विनी जो बोली है, कृपया उसको नजर अंदाज न करें। आप की पोती ने जो व्यावहारिक बात आपसे कही है, मैं भी वही कह रहा हूं।

14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर राजस्थान विधानसभा में बाल सदन हुई थी। इसमें सीएम की पोती काश्विनी बोलीं कि बच्चों को जंगल से अवगत कराने का प्रावधान नहीं है। उनको प्रकृति से जोड़ा जाए। बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा। भरत सिंह ने इसी बयान का हवाला देते हुए सीएम को लेटर लिखा। इसमें एक बार फिर सोरसन में गोडावण व ग्रासलैंड बचाने पर गौर करने की बात लिखते हुए खनन मंत्री प्रमोद जैन पर निशाना साधा है । उन्होंने लिखा कि बारां के विधायक व प्रदेश के खान मंत्री प्रमोद जैन, सोरसन में धन कमाने के लिए खान चलाना चाहते हैं। आप इस विषय पर अभी तक मौन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *