जयपुर: दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के नार्थन इंडिया रीजनल काउन्सिल के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसके परिणाम 12 जुलाई को घोषित हुए। जयपुर चैप्टर के पूर्व में चेयरमेन रहें सीएमए राकेश यादव दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया इन्स्टीट्यूट के नार्थन रीजनल काउन्सिल मैम्बर के रूप में जीत हासिल की।
सीएमए राकेश यादव ने जयपुर चैप्टर में करीब 6 वर्षों से विभिन्न दायित्वों पर रहकर टीम भावना के साथ कार्य किया। जयपुर चैप्टर के चेयरमेन हरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि काफी वर्षों के उपरान्त जयपुर चैप्टर के मैम्बर ने रीजनल काउन्सिल में जीत हासिल की है। समस्त जयपुर चैप्टर टीम एवं सदस्यों ने इनकी विशाल जीत पर हर्ष व्यक्त किया। सीएमए राकेश यादव ने जीत का श्रेय सभी मैम्बर्स को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।