मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे नाथद्वारा श्रीनाथजी की शरण में

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे नाथद्वारा श्रीनाथजी की शरण में

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मेवाड़ में राजसमंद और भीलवाड़ा जिलों के दौरे पर हैं। गहलोत ने अपने दौरे की शुरूआत नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना से की। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी,पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा,मंत्री उदयलाल आंजना,कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा,कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार को राजसमंद जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे नाथद्वारा श्रीनाथजी की शरण में

हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत मंत्री उदयलाल आंजना ने किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से भी गहलोत ने मुलाकात की। कोविड महामारी का संक्रमण पीरियड कमजोर पड़ने और पूरी तरह अनलॉक होने के बाद अब सीएम ने फिर से फील्ड के दौरों की रफ्तार बढ़ा दी है। धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम के साथ ही प्रशासन गांव के संग शिविर का भी जायजा लेने का कार्यक्रम है।जबकि देर शाम जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में स्टेट लेवल शिक्षक सम्मान समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में गहलोत मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे नाथद्वारा श्रीनाथजी की शरण में

नाथद्वरा में मंदिर दर्शन के बाद गहलोत ने राजसमंद के गुड़ला पहुंचकर बादाम बाई उदयलाल जैन गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल के नए भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत 1 बजे गुड़ला से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे भीलवाड़ा जिले के चांखेड़ माण्डल में पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का निरीक्षण करेंगे।

इसके बाद दोपहर 2.30 बजे चांखेड़ से रवाना होकर 2.45 बजे भीलवाड़ा पहुंचकर आचार्य श्री महाश्रमण से मिलने का कार्यक्रम है। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भीलवाड़ा से रवाना होकर शाम 5 बजे जयपुर में सीएम निवास पहुंचेंगे। देर शाम जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में स्टेट लेवल शिक्षक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *