4 महीने में 50 हजार पदों पर बंपर भर्तियां

4 महीने में 50 हजार पदों पर बंपर भर्तियां

जयपुर: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। अगले 4 महीने में 12 विभागों में लगभग 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें अब तक 10157 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक, कैबिनेट सचिवालय में 38, राजस्थान कृषि विभाग में 21, बिजली विभाग में 1512, भारतीय नौसेना में 50, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में 2786, सरकार में 32,000 शिक्षक, नवोदय विद्यालय समिति में 1925, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 570, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 1092, रक्षा मंत्रालय में 45, डीआरडीओ में 150 और एपीआरओ के 76 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

भारतीय नौसेना में नौकरी कर देश सेवा करने का सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना ने स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के लिए 50 शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए अभ्यर्थी नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कैसे होगा चयन

एग्रीकल्चरल रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 21 पदों पर अगर प्राप्त आवेदनों की संख्या अधिक होगी। तो राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अगर आवेदनों की संख्या कम रह जाती है। तो इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन किया जाएगा।

आयु सीमा

एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पदों के लिए 20 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

आवेदन शुल्क

एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा। जबकि नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी (ESW) में 250 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं निशक्तजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टीएसपी क्षेत्र के साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार की आय 2 लाख 50 हजार रुपए से कम है। उन्हें 150 रुपए शुल्क देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *