जयपुर: सैकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में शामिल भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के जयपुर स्थित अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट पर आज जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने एक्शन लेते हुए बिल्डिंग को धराशायी कर दिया है। जेडीए ने कोचिंग की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाकर पूरी 5 मंजिला बिल्डिंग को धराशायी कर दिया। इसके तीन कमरे और अन्य निर्माण को आज जेडीए ने जेसीबी और पोकलेन मशीनों से तोड़ दिया।
जयपुर जेडीए ने इस 5 मंजिला बिल्डिंग को सवा दो घंटे में जमींदोज कर दिया। सुबह करीब 7:30 बजे टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम के साथ 1 पोकलेन मशीन, 3 जेसीबी मशीन, 12 लोखंडा, 3 ड्रिल और 2 कटर मशीन के साथ 30 से ज्यादा लेबर थी। जिन्होंने 3 घंटे बाद सुबह 10.45 बजे पूरी बिल्डिंग को धाराशाई कर दिया।